कारोबार
मैग्नेटो में 12-14 मार्च अंतरराज्यीय टुरिज़म फेयर
14-Mar-2021 5:58 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 14 मार्च। मैग्नेटो द मॉल की इवेंट्स मैनेजर बिदिशा बिसवास ने बताया कि मॉल में 12-14 मार्च तक एक टूरि•ाम फेयर आयोजित किया गया। इसमें कई राज्यों के टूरिज्म विभाग, होटल एवं टूर ऑपरेटर्स ने भाग लिया है। राज्यों ने टूरिस्ट स्थलों को दर्शाया गया। भारत के प्रमुख प्राकृतिक और ऐतिहासिक स्थलों के बारे में सभी को जागरूक करने का ये एक अहम प्रयास है। इसके आयोजक ब्लू आई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


