कारोबार
जेसीआई महिला विंग द्वारा जरूरतमंदों को सामान
10-Mar-2021 1:53 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 10 मार्च। जेसीआई रायपुर केपीटल जेसी रेट विंग सदस्य अंजू जैन ने बताया कि महिला दिवस में महिला विंग द्वारा शासकीय बालिका गृह, खम्हारडीह में जरूरत की वस्तुओं प्रदान की गयी और साथ ही वार्डन रत्ना दुबे का सम्मान किया गया। वे सुचारू रूप से संस्था का संचालन कर रही हैं और बालिकाओं का पूर्ण रुप से ध्यान रखती हैं। संस्था अध्यक्ष निशा चोपड़ा, सचिव स्मिता केडिया, शालिनी जैन, अंजु जैन, मोनिका खरे, सुनीता केडिया, विभा सिंह, शीतल लुनिया, सोनू ओसवाल उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


