कारोबार

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हंगामा बुकिंग ऑफर, अविनाश ग्रुप द्वारा एक्टीवा व एसी फ्री
03-Mar-2021 2:14 PM
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर हंगामा बुकिंग ऑफर, अविनाश ग्रुप द्वारा एक्टीवा व एसी फ्री

रायपुर, 3 मार्च। अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस हर साल 8 मार्च को मनाया जाता है।  यह विशेष दिन अलग-अलग क्षेत्रों में काम कर रही महिलाओं का सम्मान करने और उनकी उपलब्धिया ें का उत्सव मनाने का दिन है, इस महत्वपूर्ण दिवस पर अविनाश ग्रुप महिलाओं को विशेष उपहार देने जा रहा है।  महिलाओं के लिए शानदार ऑफर की पेशकश की है जिसमें महिलाओं द्वारा 1 मार्च से 8 मार्च अविनाश ग्रुप में प्रॉपर्टी खरीदने पर प्लॉटिंग प्रोजेक्ट में एक्टीवा फ्री व अपार्टमेंट और बग्लों की बुकिंग पर एसी फ्री का ऑफर दिया जा रहा है। 

श्री सिंघानिया ने बताया कि अविनाश ग्रुप में हर वर्ग के लिए, हर बजट के अनुसार शहर के हर दिशा मे ं प्लॉट, फ्लैट व बंगलो उपलब्ध है, यह ऑफर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई, कुम्हारी, जगदलपुर, बिलासपुर में अविनाश ग्रुप की सभी प्रॉपर्टीज के लिए उपलब्ध है। इस अवसर पर अविनाश ग्रुप के एमडी आनंद सिंघानिया ने महिला दिवस के बार े में अपने विचार व्यक्त किये , उनके अनुसार नारियों म ें अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान हैं। व्यवाहरिक जगत के सभी क्षेत्रों में उन्होंने कीर्तिमान स्थापित किया है।


अन्य पोस्ट