कारोबार
दिगम्बर जैन समाज का जत्था पावापुर के लिए रवाना
27-Feb-2021 2:04 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 फरवरी। श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल पंचायत सन्मती नगर फाफाडीह का एक जत्थ आज पावापुर (झारखंड) रवाना हुआ। पंचायत के प्रचार सचिव विजय गोधा ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी चौमासे में आयार्य 108 विशुद्ध सागर महाराज (ससंघ) के रायपुर में चौमास करने हेतु पावापुर रवाना हुए। श्री दिगम्बर जैन खण्डेलवाल पंचायत के अध्यक्ष अरविंद बडजात्या, सुरेश पाटनी, मनोज पान्डया,कन्नू बाकलीवाल, निकेश गोधा, प्रदीप पाटनी सहित अन्य सदस्य शामिल हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


