कारोबार
स्वाति प्रिया को नीट में 729 रैंक के साथ मिला दाखिला
13-Feb-2021 5:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 13 फरवरी। स्वाति प्रिया चौबे ने अपनी मेहनत और लगन के साथ नीट रायपुर में अपना स्थान सुनिश्चित किया और अपने माता पिता भाई बहन का सपना पूरा किया। इसका स्वाति ने दिशा कॉलेज रायपुर से बी.सी.ऐ.करने के बाद ड्राप लेकर तैयारी की और सफलता प्राप्त की । इसका श्रेय वो अपने मार्गदर्शक और शिक्षक कर्तिकेय पांडेय सर को देती हैं जिन्होंने उनका समय समय पर हौसला बढ़ाया।
स्वाति माधव राव सप्रे नगर बीरगांव में अपने माता पिता के साथ निवासरत हैं। स्वाति प्रिया चौबे पिता कृष्णा मोहन चौबे के साथ समाज का नाम रोशन किया। भोजपुरी समाज ने उनके भविष्य की कामना करते हुए सम्मानित किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


