कारोबार
नोकिया 7.3 जल्द लॉन्च होगा
02-Jan-2021 4:55 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नई दिल्ली, 2 जनवरी| एचएमडी ग्लोबल जल्द ही 5050एमएएच बैटरी वाले नोकिया 7.3 स्मार्टफोन के लॉन्च की तैयारी कर रहा है।
नोकिया ने दो मॉडल्स के सर्टिफिकेशन के लिए आवेदन दिया है, जिसमें 7.3 के अलावा 44790एमएएच बैटरी क्षमता वाला फोन 6.3 शामिल है।
यह फोन बीते साल के अंत तक लॉन्च किया जाना था लेकिन अभी इस बारे में कोई घोषणा नहीं हुई है।
नोकिया 7.3 एख 5जी स्मार्टफोन होगा और इसमें 90 या फिर 129हट्ज डिस्प्ले हो सकता है।
साथ ही इसमें 24एमपी का सेल्फी कैमरा हो सकता है।
इन सबके अलावा नोकिया 9.3 प्योरव्यू फोन भी लॉन्च करने की तैयारी में है, जो कम्पनी का फ्लैगश्पि डिवाइस होगाष इसमें 108एमपी का कैमरा हो सकता है। (आईएएनएस)
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


