कारोबार

महाबचत लेकर आया अशोका मार्ट कुशालपुर में, आरती ग्रुप ने पूरे किए सफल 31 वर्ष
02-Jan-2021 1:15 PM
महाबचत लेकर आया अशोका मार्ट कुशालपुर में, आरती ग्रुप ने पूरे किए सफल 31 वर्ष

रायपुर, 2 जनवरी। आरती गु्रप के चेयरमेन राजीव कुमार अग्रवाल ने बताया कि शहर के सबसे विश्वसनीय एवं प्रतिष्ठित कम्पनी आरती ग्रुप 1 जनवरी को अपनी स्थापना के 31 वर्ष पूर्ण कर रहा है, इस सफलता के लिए हम अपने सभी शुभचिंतकों का दिल से आभार एवं धन्यवाद करते हैं और आगे भी आपसे जुड़े रहने की अपेक्षा करते हैं।

श्री अग्रवाल ने बताया कि आरती ग्रुप ने अनेक ऑफरोंं के साथ रामनगर, बीरगंाव एव ं अशा ेका रत्न रायपुर में अशोका सुपरमार्ट के द्वारा इस कोविड 19 पेन्डामीक एवं लॉकडन में लोगों को महाबचत का अवसर प्रदान किया एवं घर पहुंच सेवा दिया जिससे लोगों को  विना घर से बाहर आये। सभी घरेलू जरूरतों को पूरा किया गया।  भवन निर्माण, स्टील व पॉवर के क्षेत्र के  बाद आम आदमी की घर की जरूरतों को पूरी करने के लिए आरती ग्रुप ने लाया है अशोका सुपरमार्ट बचत आपकी, गारंटी हमारी।

श्री अग्रवाल ने बताया कि  अशोका सुपरमार्ट मे 6 प्रतिशत के छूट सेे लेकर और कई प्रकार के महाबचत ऑफर के साथ नयी ब्रा ंच कुशालपुर 1/4सन शाइन स्कवेयर1/2 रिगं रोड नं-1 पर नये साल मे ग्राण्ड ओपनिंग की जिसमें भारी मात्रा में लोगा े ने अपनी दिलचस्पी दिखाई एवं बढ़-चढक़र खरीदी की यहां घर की हर जरूरतों का सामान उपलब्ध है जैसे किचन सामग्री, होम फर्निसिंग एव ं ग्रोसरी आईटम इत्यादि। जल्द ही आरती ग्रुप शहर के और कई ऐसी प्राईम लोकेशन में अशोका सुपरमार्ट की शाखा लेकर आने वाली है।


अन्य पोस्ट