कारोबार
कैदियों के लिए राखियां पहुंचाई
03-Aug-2020 6:24 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 अगस्त। रक्षाबंधन के पर्व के उपलक्ष्य मे कोरोना के चलते रायपुर सेंट्रल जेल में कैदियों के लिये उनकी बहनों के द्वारा राखी नहीं पहुंचने के कारण श्री सुधर्म महिला मण्डल ऐवम श्री सुधर्म नवयुवक मण्डल ने कैदियों की सुनी कलाई मे राखी पहुंचाई। निरंतर जेल के कैदियों के लिये श्री सुधर्म महिला मण्डल एवं नवयुवक मण्डल द्वारा विगत कई वर्षों से इस कार्य को करता आया है। मण्डल की अध्यक्ष भावना झजेड़ इन्दु बाफना निर्मला गोलछा रितु गोलछा सुधर्म नवयुवक मण्डल के प्रमुख सलहकार अजय जैन रतन गोलछा अध्यक्ष जितेन्द्र गोलछा संगठन मंत्री प्रकाश बाफना शैलेंद्र गोलछा की उपस्थिति में कैदियों को राखी दी गई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे