कारोबार

अविनाश एलीट होम्स में सिंग्लेक्स 26.50 लाख में, ऑफर में मॉड्युलर किचन फ्री
12-Jul-2020 5:10 PM
अविनाश एलीट होम्स में सिंग्लेक्स 26.50 लाख में, ऑफर में मॉड्युलर किचन फ्री

रायपुर, 12 जुलाई। रियल एस्टेट कंपनी अविनाश ग्रुप के विधानसभा रोड स्थित प्रोजेक्ट अविनाश एलीट होम्स में रेसीडेंशियल प्लॉट्स, सिंग्लेक्स और डुप्लेक्स का शानदार विकल्प उपलब्ध है, जिसमें विशेष ऑफर के तहत मॉड्युलर किचन फ्री दिया जा रहा है। यह ऑफर केवल सीमित अवधि के लिए है। 

अविनाश एलीट होम्स अच्छी बसाहट के बीच खूबसूरत बनावट के साथ लगभग 5 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। यहां 2 बीएचके सिंग्लेक्स, 3बीएचके डुप्लेक्स व रेसीडेंशियल प्लॉट्स हैं। यह प्रोजेक्ट बजट होम्स में क्वालिटी, ऐमिनिटीज और फैसिलिटीज का बेजोड़ उदाहरण है, जो कि आराम एवं सुकून का संपूर्ण आयाम शहर के पास ही होने का अहसास दिलाता है।

अविनाश ग्रुप के प्रबंध संचालक आनंद सिंघानिया के मुताबिक अविनाश एलीट होम्स प्रोजेक्ट अफोर्डेबल बजट में उत्कृष्ठ क्वालिटी के साथ बेहतर जीवन शैली के निर्माण में अविनाश ग्रुप का एक और कदम है जो कि रायपुर के लोगों के लिए एक सौगात है। अच्छी बसाहट के बीच परफेक्ट प्लॉनिंग के साथ महालेखाकर भवन से कुछ मिनटों की दुरी पर है। 

इस लिमिटेड एडीसन प्रोजेक्ट को ग्राहकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है और अच्छी बुकिंग हो रही है। अविनाश एलीट होम्स रायपुर की प्राईम लोकेशन विधानसभा रोड, महालेखाकर भवन के पीछे सकरी में स्थित है, जो कि रायपुर के अच्छे रिहायशी क्षेत्र के रूप में जाना जाता है। यहां से मॉल, स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल नजदीक है। 


अन्य पोस्ट