कारोबार
त्यौहारी माह में कोर्टयार्ड बाय मैरियट रायपुर में अल्फ्रेस्को-डाइन अंडर द स्टार्स अनावरित
18-Oct-2025 3:07 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 18 अक्टूबर। कोर्टयार्ड बाय मैरियट रायपुर की मार्केटिंग हेड अनन्या सिंह ने बताया कि उत्सव के मौसम के लिए एक आकर्षक खुली हवा में भोजन करने के अनुभव अल्फ्रेस्को - डाइन अंडर द स्टार्स के शुभारंभ की गर्व से घोषणा की है।
मार्केटिंग हेड ने यह भी बताया कि मेहमान कार्यकारी शेफ प्रीतम द्वारा तैयार किए गए विशेष मेनू का आनंद ले सकते हैं, जिसमें मौसमी प्रसन्नता के साथ विशिष्ट स्वादों का मिश्रण है। अल्फ्रेस्को के साथ, हम एक ऐसी जगह बनाना चाहते थे, जहां मेहमान आराम कर सकें, जुड़ सकें और रात के आसमान के नीचे एक साथ रहने की खुशी का जश्न मना सकें।
‘‘शांत वातावरण के बीच स्थित, अल्फ्रेस्को रोमांटिक कैंडललाइट डिनर, पारिवारिक गेट-टुगेदर, मैत्रीपूर्ण हैंगआउट और अंतरंग समारोहों के लिए आदर्श सेटिंग प्रदान करता है’’
-अनन्या सिंह, मार्केटिंग हेड
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


