कारोबार

सेक्टर टेबल टेनिस स्पर्धा में सेंट पेलोटी कॉलेज बॉयज एवं शासकीय पीजी महावि गल्र्स विजेता
16-Oct-2025 2:51 PM
सेक्टर टेबल टेनिस स्पर्धा में सेंट पेलोटी कॉलेज बॉयज एवं शासकीय पीजी महावि गल्र्स विजेता

रायपुर, 16 अक्टूबर। सेक्टर टेबल टेनिस सेंट पेलोटी कॉलेज बॉयज एवं शासकीय पीजी महा धमतरी गर्ल्स विजेता उच्च शिक्षा विभाग छ्ग शासन के तत्वाधान में शास जे योगानंदम छ्ग महाविद्यालय द्वारा सप्रे स्कूल टेबल टेनिस हाल में रायपुर सेक्टर टेबलटेनिस (म/पु)का आयोजन किया गया स्पर्धा के विजेताओं को डॉ तपेशचंद्र गुप्ता रिजनल एडिशनल डायरेक्टर एवं प्राचार्य छ्ग कॉलेज, डॉ अतुल शुक्ला रिटायर्ड क्रीड़ा अधिकारी, डॉ रामानंद यदु, डॉ प्रमोद मेने, डॉ रिंकू पांडे, आदर्श मिश्रा आब्जर्वर ने किया।

 इस अवसर पर सभी महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ देबाशीष हाजरा, प्रकाश चंद्रवंशी,गोपाल उरकुरकर, डॉ कर्मिष्ट शम्भरकर,प्यारेलाल साहू,असीम कादरी,मुकेश सिन्हा,मनोज, तुलाराम मंडले, ललित कुमार, अनुपम सिंग उपस्थित थे प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक प्रवीण निरापुरे थे बॉयज टीम फायनल में सेंट विनसेंट पेलोटी कॉलेज की टीम ने साइंस कॉलेज रायपुर को 3=0 से हराकर लगातर दूसरी वर्ष यह खि़ताब जीता इससे पूर्व पेलोटी कॉलेज ने सेमीफइनल में महाराजा अग्रसेन कॉलेज को 3-1से, एवं साइंस कॉलेज ने शास आत्मानंद कॉलेज अटारी को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था।

 

गर्ल्स टीम इवेंट फाइनल में शास पीजी महा धमतरी ने संघर्ष पूर्ण फाइनल में शास दू ब महिला महा रायपुर को 3-2 से हराकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया, इससे पूर्व सेमीफाइनल में शास महा धमतरी ने प्रगति महाविद्यालय रायपुर को 3-0से, एवं दू ब महिला महा ने विज्ञान महा रायपुर को 3-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया था आयोजन सचिव एवं क्रीड़ा अधिकारी छ्ग महाविद्यालय रूपेंद्र सिंह चौहान ने  दी।


अन्य पोस्ट