कारोबार

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित
16-Oct-2025 2:50 PM
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन क्षेत्रीय कार्यालय में राजभाषा पखवाड़ा का समापन समारोह आयोजित

रायपुर, 16 अक्टूबर। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के क्षेत्रीय कार्यालय, रायपुर में केन्द्र सरकार के निदेशानुसार दिनांक 14.09.2025 से 29.09.2025 तक राजभाषा हिन्दीर पखवाड़ा आयोजित किया गया। पखवाड़े के दौरान 05 प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमें कार्यालय के अधिकारियों कर्मचारियों ने उत्सारहपूर्वक भाग लिया एंव इस संबंध में क्षेत्रीय भविष्या निधि आयुक्ता द्वारा राजभाषा हिंदी में अधिक से अधिक कार्य किए जाने के संबंध में एक अपील भी जारी की गई।

संगठन ने बताया कि इस पखवाड़े का समापन समारोह दिनांक 14.10.2025 को माता सुन्द री स्कू ल के हॉल में आयोजित किया गया, जिसमें पखवाड़े में आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को प्रमाणपत्र एंव पुरस्काजर प्रदान किए गए।  साथ ही कार्यालय के कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा सांस्कृेतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें कर्मचारी अधिकारी एंव उनके परिवार के सदस्योंक ने भाग लिया।

संगठन ने बताया कि इस अवसर पर शहर के सुप्रसिद्ध साहित्यककार श्री गिरिश उपाध्याकय मुख्यस अतिथि के रूप में उपस्थित थे उन्हो ने हिंदी को अपनाने एंव उसे बढ़ावा दिये जाने के संबंध में किए जा रहे वैश्विक प्रयास के संबंध में विस्तृकत जानकारी दी। समापन समारोह का शुभारंभ मुख्यप अतिथि श्री गिरिश पंकज एंव कार्यक्रम के अध्योक्ष श्री जयवदन इंगले, क्षेत्रीय भविष्यम निधि आयुक्त्-1 एंव श्री गौरव डोगरा, क्षेत्रीय भविष्य? निधि आयुक्तन-।। द्वारा दीप प्रज्वरलन कर किया गया।

संगठन ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं में कार्यालयीन स्टांफ ने उत्साआहपूर्वक भाग लिया । कुल 84 कर्मचारियों ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया जिसमें से 25 कर्मचारियों को पुरस्कृभत किया गया । साथ ही वार्षिक टिप्पयण आलेखन प्रतियोगिता के 10 विजेताओं को भी पुरस्काभर उनके खाते में प्रेषित किए गए। क्षेत्रीय भविष्यु निधि आयुक्तख-1 श्री जयवदन इंगले ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए कार्यालयकी राजभाषा कार्यान्वधयन समिति के सभी सदस्यों  को अपनी शुभकामना दी।


अन्य पोस्ट