कारोबार
नवरात्र में अशोका पाम मेडोस में माता जगराता और वृद्धजन सम्मान
04-Oct-2025 3:24 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 4 अक्टूबर। अशोका पाम मेडोस ने बताया कि नवरात्री के धूम में अशोका पाम मेडोस में संतोष थापा मनोज राजपूत की टीम द्वारा द्वारा अनोखी प्रस्तुति दी गई जिसमें माता के जगराता का अद्भुत कार्यक्रम सम्पन्न किया गया , इसके साथ साथ वरिष्ठ एवं वृद्धजनों का सम्मान का कार्यक्रम भी किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप से राजीव अग्रवाल तथा लता अग्रवाल उपस्थित थे ।
अशोका पाम मेडोस ने बताया कि कार्यक्रम का कॉलोनी वासियों ने बहुत आनंद उठाया , इस कार्यक्रम का आयोजन डॉक्टर अशोक पटेल ,नयन श्री तिवारी ,नमिता ठाकुर प्रिया पांडे ,सोनल बिसेन ,रश्मी राय ,शिखा चोपड़ा द्वारा किया गया कार्यक्रम को सफल बनाने में संदीप तिवारी ,मनीष ठाकुर , गुड्डू ठाकुर ,उमेश साहू , अंकित पांडे का विशेष सहयोग रहा ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


