कारोबार

व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने रहूंगा प्रयासरत-अमर
30-Sep-2025 3:35 PM
व्यापारियों की समस्याओं के समाधान और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने रहूंगा प्रयासरत-अमर

व्यापारी कल्याण बोर्ड में पुन: चयनित

नई दिल्ली, 30 सितंबर। भारत सरकार ने राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड में पुन: चयनित अमर पारवानी ने बताया कि नए सदस्यों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है। गौरतलब है कि बोर्ड के चेयरमैन पद पर पूर्व में ही श्री सुनील सिंघी का चयन किया जा चुका था। अब ताज़ा नियुक्तियों में छत्तीसगढ़ से श्री अमर पारवानी का पुन: चयन हुआ है।

श्री अमर पारवानी ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, वाणिज्य मंत्री श्री पीयूष गोयल एवं बोर्ड के चेयरमैन श्री सुनील सिंघी के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं प्रयासरत रहूँगा कि छत्तीसगढ़ के व्यापारियों को भारत सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिले और उनकी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता से हो।

 

श्री पारवानी ने बताया कि राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यापारी वर्ग की समस्याओं के निराकरण, कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और नीतिगत परामर्श का प्रमुख मंच है। श्री पारवानी के अनुभव और सक्रियता से प्रदेश सहित पूरे देश के व्यापारियों को लाभ मिलने की उम्मीद है उन्होंने कहा कि पुन: मनोनयन छत्तीसगढ़ के व्यापारी समाज के लिए गर्व का विषय है और इससे प्रदेश को राष्ट्रीय स्तर पर और सशक्त प्रतिनिधित्व मिलेगा।

श्री पारवानी ने बताया कि  राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड व्यापारी हितों की सुरक्षा, कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और नीतिगत परामर्श का प्रमुख मंच है। नई नियुक्तियों से देशभर के व्यापारियों को और अधिक सशक्त प्रतिनिधित्व मिलेगा।


अन्य पोस्ट