कारोबार
आरके सारडा विद्यामंदिर में इंटर स्कूल टेनिस टूर्नामेंट आयोजित
04-Sep-2025 3:02 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
शुभांगी, वेद, अराध्या और सार्थक रहे विजेता
रायपुर, 4 सितंबर। छ्ग टेनिस संघ के उपाध्यक्ष रूपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि आर के सारडा विद्यामंदिर भावन्स स्कुल में दिनांक 23 से 25 अगस्त तक भावन्स ओपन इंटर स्कुल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।लगभग 15 स्कूलों के 60 से अधिक खिलाडिय़ों ने भाग लिया इस टेनिस प्रतियोगिता में अंडर 12 एवं अंडर 16 गर्ल्स एवं बॉयज की स्पर्धा हुई। विजेताओं को श्री चौहान एवं भावन्स स्कुल के प्राचार्य डॉ अमितावा घोष ने पुरस्कृत किया।
श्री चौहान ने बताया कि फाइनल परिणाम इस प्रकार रहे अंडर 12 गर्ल्स फाइनल में शुभांगी चक्रबोरती ने विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया। वेद ठक्कर विजेता बने। अंडर 16 गर्ल्स फाइनल में अराध्या सिंह ने विजेता का खि़ताब जीता। सार्थक ने विजेता बने।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे