कारोबार

भारत की गलियों का असली स्वाद फिर रायपुर में
16-Aug-2025 3:27 PM
भारत की गलियों का असली स्वाद फिर रायपुर में

कोर्टयार्ड बाय मैरियट में खाऊ गली सीजन 2
 

15 से 24 अगस्त, हर शाम 7 से 11 बजे 
 

जम्मू-कश्मीर से केरल तक के लजीज व्यंजन 
 

रायपुर, 16 अगस्त। कोर्टयार्ड बाय मैरियट रायपुर ने बताया कि भारत की गलियों का असली स्वाद एक बार फिर रायपुर मेंकोर्टयार्ड बाय मैरियट लेकर आ रहा है बहुप्रतीक्षित स्ट्रीट फूड फेस्टिवल खाऊ गली सीजऩ 2-न्यू स्टेट्स, न्यू फ्लेवर्स, न्यू क्यूरेटेड मेन्यूज। 
मैरियट ने बताया कि यह आयोजन 15 अगस्त से 24 अगस्त तक चलेगा, हर शाम 7 बजे से 11 बजे तक,कोर्टयार्ड बाय मैरियट के रायपुर किचन में।  इस बार मेहमानों के लिए लाया जा रहा है एक और भी बड़ा सफऱ - जम्मू-कश्मीर की कहवा और रोगन जोश, अमृतसर के भरवां परांठे, लखनऊ के कबाब, बिहार का लिट्टी-चोखा, ओडिशा का दही बड़ा-आलू दम, दार्जिलिंग के मोमोज़, राजस्थान की दाल-बाटी-चूरमा, गोवा के प्रॉन करी, मैसूर के मसाला डोसे, आंध्र के मसालेदार करी और केरल के अप्पम व स्ट्यू - सब एक ही छत के नीचे।
 

मैरियट ने बताया कि खाऊ गली सिर्फ खाने का नहीं, बल्कि भारत की सांस्कृतिक विविधता और स्वादों का उत्सव है। हर बाइट आपको एक नए राज्य की गलियों में ले जाएगी और नई यादें बनाएगी। 
मैरियट ने बताया कि स्थान-कोर्टयार्ड बाय मैरियट रायपुर पता: एनएच-6, लभांडी, रायपुर, छत्तीसगढ़ 492001 समय-रोज़ाना शाम 7 बजे से 11 बजे तक 7 15 से 24 अगस्त तक मूल्य-1499++ प्रति व्यक्ति आरक्षण के लिए संपर्क करें-9109109036 /9109109008.


अन्य पोस्ट