कारोबार
रायपुर, 20 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्र्टाज के संरक्षक श्रीचंद सुंदरानी,अध्यक्ष सतीश थोरानी , कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया कार्यकारी अध्यक्ष राजेश वासवानी,राधा किशन सुंदरानी,उपाध्यक्ष ,दिलीप इसरानी,लोकेश जैन ,दिलीप सचदेव, प्रसन्नु दीक्षित, सभी पदाधिकारियों का श्री महादेव महासंघ डूमर तराई द्वारा सम्मान किया गया और थोक बाजार की मांग। साथ ही बाजार की जो समस्या थी उन से भी उन्हें अवगत कार्यवा गया जैसे थोक बाजार का शासन से फ्री होल्ड,स्टेशन और शहर से सिटी बस संचालन, कमल विहार चौक पर ट्रैफिक व्यवस्था, मेन रोड पर स्पीड ब्रेकर , रखी गई जिस पर सहज ही सतीश थोरानी,राजेश वासवानी,राधे सुंदरानी,निकेश बरडिया सभी ने आश्वासन दिया कि चैंबर सभी मांगो को जल्द से जल्द पूरा करेगा और थोक बाजार को राहत दिलवाएगा।
अध्यक्ष थौरानी ने बताया कि उन्होंने व्यापारियों को आश्वस्त किया उनके अध्यक्षता में किसी भी व्यापारी या व्यापार को कोई दिक्कत नहीं होगी सब मिल के एक दूसरे का साथ देके चैंबर की गतिविधियों को आगे बढ़ाएंगे इस मौके पर प्रमुख रूप से तनेश आहूजा,हरीश तोलानी,पुरूषोतम डागा,मनोज गंगवानी, पदम जैन,संतोष माखीजा,जिनेश जैन,शिव गंगवानी,विजय बठेजा,संपतलाल जैन,महेश सितानी,नितेश अग्रवाल,महेश गुरबाणी,अशोक सुराना ,मोहन पंजवानी,सुनील रंगलानी, गिरीश आहूजा,सुदामा बत्रा,प्रेम मूलचंदानी, व्यापारी उपस्थित थे।


