कारोबार

चेंबर प्रदेशाध्यक्ष ने छग व्यापार एवं उद्योग प्रगति के लिए किया कार्यकारणी विस्तार
01-Jun-2025 5:55 PM
चेंबर प्रदेशाध्यक्ष ने छग व्यापार एवं उद्योग प्रगति के लिए किया कार्यकारणी विस्तार

रायपुर, 1 जून। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इंडस्ट्रीज के प्रदेश अध्यक्ष सतीश थौरानी ने बताया कि छत्तीसगढ़ व्यापार एवं उद्योग की प्रगति के लिए अपनी कार्यकारणी का विस्तार किया जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख व्यापारीयों एवं उद्योगपतियों को चेम्बर में मंत्री के पद में मनोनयन किया है जो निम्नानुसार है।

श्री थौरानी ने बताया कि मंत्री-ऑफ कॉमर-आकाश डुडानी, आलोक शर्मा, आलोक शुक्ला, अमनप्रीत सिंह आनंद, अमित अग्रवाल, अमित जैन, अम्रित पाल, अरुण कुकरेजा, आशिष वासवानी, अशोक अग्रवाल, बजरंग अग्रवाल, भगवान दास साधवानी (सोनू), श्री भरत प्रधनानी, श्री चंद्र विशाल भूरा, श्री देवेन्द्र कुमार सोनी, श्री धनेश मटलानी, श्री धवल (मेघपारा) पटेल।

श्री थौरानी ने बताया कि दिनेश कुमार शादिजा, श्री दौलत परयानी, श्री गौतम मित्तल, श्री गौतम रेलवानी, श्री गुरुजीत सिंह सलूजा, श्री गुरनेश पाल सिंह हंस, श्री हिमांशु वर्मा, श्री जितेन्द्र गोलछा, श्री जितेन्द्र जैन, श्री कमल शर्मा, श्री करण मदनानी, श्री किशोर बुधनानी, श्री किशोर कुमार नारवानी, श्री लोकेश साहू, श्री महेश जेठानी, श्री मनिदंर सिंह सलूजा, श्री मनीष अग्रवाल, श्री मनीष कुमार दरिरा, श्री मनीष मोटवानी, श्री मनोज अग्रवाल, श्री मनोज लछवानी, श्री मयंक त्रिपाठी, श्री मूलचंद खत्री, श्री मुकेश पटेल, श्री निखिल एम झवेरी, श्री निलेश जैन (सांखला) श्री नितेश अग्रवाल।

श्री थौरानी ने बताया कि पंकज छेजवानी, श्री पंकज जैन, श्री पंकज सुराना, श्री पराग शाह, श्री पवन कुमार सोनी, श्री प्रकाश महेश्वरी, श्री प्रथम बाफना, श्री प्रवीण पटेल, श्री प्रेम प्रकाश मध्यान, श्री राधे किशन जैन, श्री राहुल खूबचंदानी, श्री राज बेदी, श्री राजा बजाज, श्री राजीव जैन, श्री राजेन्द्र पारेख, श्री राजेश अग्रवाल, श्री राकेश राघवानी, श्री रमेश अग्रवाल (रिंक), श्री रमेश मंधान, श्री रमेश पारेख, श्री रवि तेजवानी, श्री रितेश वाधवा, श्री सतीश बागडी, श्री शैलेष बैद, श्री शंकर पिंजानी, श्री अमित चावला, श्री सुमीत गुप्ता, श्री सुनील शुक्ला, श्री सुनील वाधवा, श्री सुरेश मंगलानी, श्री तरुण कोचर, श्री ठाकुर दास लुल्ला, श्री वैभव सिंगदेव, श्री विजय कुमार अग्रवाल, श्री विजय कुमार मोटवानी, श्री विनोद पाहवा, श्री संदीप मेघानी, और राजकुमार भिखवाणी शामिल हैं।


अन्य पोस्ट