कारोबार

क्या आप एक sporty hatchback खरीदने का सोच रहे हैं? तो ये खबर आपके लिए है! Tata Motors अपनी दमदार Altroz Racer पर दे रही है एक जबरदस्त discount! Remember Tata Altroz Racer? जिसे 2024 में एक hot hatchback के तौर पर launch किया गया था. Powerful turbo petrol engine और sporty appeal के साथ, company को इससे काफी उम्मीदें थीं. इसमें कई segment-first features भी थे. लेकिन, buyers का response उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, और इसकी sales थोड़ी low रहीं. पर good news ये है कि अब company इस 'देसी sports car' पर दे रही है भारी छूट!
₹1.35 लाख तक का Mega Discount!
छूट की बात करें तो, इस hot hatch पर ₹1.35 लाख तक की भारी बचत की जा सकती है! इस total benefit में ₹85,000 का direct cash discount और ₹50,000 का scrappage bonus या exchange offer शामिल है. हाँ, यह offer केवल MY2024 models पर ही available है. Currently, Altroz Racer की on-road कीमत (Mumbai) ₹11.01 लाख से ₹12.94 लाख के बीच है, तो ये discount काफी attractive है!
क्यों है Altroz Racer एक 'Sports Car' वाला सौदा?
लेकिन इसे 'Sports Car' क्यों कहा जा रहा है? Well, इस budget में Altroz Racer का performance वाकई लाजवाब है. नहीं, इसमें कोई 200bhp वाला super engine तो नहीं है, लेकिन इसका 1.2-लीटर turbo petrol engine (118bhp और 170Nm) Altroz को 0 से 100kmph तक लगभग 11 seconds के अंदर ले जाने में capable है.
Slow लगता है? Actually, उस powertrain के साथ excellent driving dynamics मिलकर Altroz Racer को एक शानदार enthusiast car बनाते हैं. Race track पर तो यह अपने segment की अन्य सभी cars से कहीं अधिक तेज हो सकती है.
Features से भरपूर Hatchback!
Altroz Racer में 6-speed manual gearbox मिलता है. इसके अलावा, यह एक feature-loaded कार है जिसमें front ventilated seats, sunroof, एक sporty exhaust sound, 10.25-इंच का बड़ा touchscreen system और भी बहुत कुछ शामिल है. तो, अगर आप एक fun-to-drive और feature-rich hatchback ढूंढ रहे हैं, तो इस discount offer के साथ Altroz Racer एक बेहतरीन option हो सकती है!