कारोबार

India में 7-seater गाड़ियों का market तेज़ी से grow कर रहा है. हमारे पास affordable Renault Triber से लेकर कई options हैं. Interesting बात यह है कि कई 7-seater गाड़ियाँ 6-seater option के साथ भी आती हैं, जिसमें captain seats होती हैं. Ab, India के एक major auto brand ने देश की सबसे सस्ती 6-seater launch की है.
India की सबसे सस्ती 6-Seater Model
Maruti ने India की सबसे सस्ती 6-seater model launch की है! Aap guess कर रहे हैं? Ji haan, यह popular Maruti Eeco है! Recently, Maruti ने Eeco के 7-seater version को discontinue करके उसकी जगह 6-seater model introduce किया है. Interesting बात यह है कि Maruti इस version के साथ captain seats भी offer कर रही है. दूसरी तरफ, 5-seater model CNG के साथ पहले जैसा ही available रहेगा.
6 Airbags Standard!
Amazing! Maruti ने सिर्फ 6-seater model ही launch नहीं किया है. Iske alawa, brand ने Eeco को पहले से ज्यादा safe बना दिया है! Kaise? Well, India की इस affordable गाड़ी के सभी variants में अब 6-airbags standard मिलेंगे. Pichhle कुछ months से Maruti अपनी गाड़ियों में 6-airbags standard fitment के तौर पर update कर रही है. Aur ab, Eeco भी इस safety update का part है.
Kitni Hai Price?
Currently, Maruti Eeco की on-road price Mumbai में ₹6.41 lakh से ₹7.48 lakh के बीच है. However, जो 6-seater model 7-seater version को replace करता है, उसकी price ₹26,000 ज्यादा है. Toh, India की सबसे सस्ती 6-seater की price around ₹7 lakh (on-road, Mumbai) है. Yeh abhi clear नहीं है कि brand ने other variants की price बढ़ाई है या नहीं. Engine options में कोई change नहीं है; Eeco pehle ki tarah 1.2-litre NA petrol engine के साथ आएगी, जो 80bhp और 104Nm का torque generate करता है. Yeh engine 5-speed manual gearbox के साथ आता है.