कारोबार
राजिम के अंकित ने हासिल की यूपीएससी में 273वीं रैंक
28-Apr-2025 2:20 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 28 अप्रैल। गरियाबंद जिले के राजिम निवासी अंकित थवानी ने बताया कि यूपीएसएसी परीक्षा में इंडिया लेवल में उन्होंने 273 रेंक एवं छत्तीसगढ़ लेवल में तीसरा स्थान प्राप्त की। सिंधी समाज और राजिम के जन सामान्य उनकी इस उपलब्धि पर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे