कारोबार
संपर्क यात्रा में जय व्यापार पैनल का पूर्ण बहुमत निवेदन, व्यापार को नई ऊंचाई पर ले जाने संकल्प
07-Mar-2025 1:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 7 मार्च। जय व्यापार पैनल से जितेन्द्र दोशी , विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर जय व्यापार पैनल पूरी जागरूकता के साथ पूरे प्रदेश में सम्पर्क यात्रा कर रहा है। जय व्यापार पैनल के इकाई के प्रभारी द्वय महेश जेठानी, अवनीत सिंह के साथ नरेश माखीजा , विजय शादीजा एवं टीम के साथ आज कोरबा के सदस्यों से मुलाकात की । चर्चाओं के साथ-साथ भविष्य में व्यापार को और कैसे नई उंचाई पर ले जाने हेतु अपने विचारो की प्रस्तुति दी। साथ ही साथ आनें वाले चुनाव में जय व्यापार पैनल को पुन: पूर्ण बहुमत प्रदान करनें हेतु निवेदन किया ।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे