कारोबार

64 व्यापारी संगठन अब समर्थित-जय व्यापार पैनल
02-Mar-2025 1:50 PM
64 व्यापारी संगठन अब समर्थित-जय व्यापार पैनल

रायपुर, 2 मार्च। जय व्यापार पैनल से श्री जितेन्द्र दोशी , श्री विक्रम सिंहदेव एवं श्री परमानन्द जैन  ने बताया कि व्यापारिक हितों की रक्षा और सशक्त व्यापारिक माहौल बनाने के लिए जय व्यापार पैनल को लगातार अपार समर्थन मिल रहा है। आज 11 और व्यापारी संघों ने जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन व्यक्त किया, जिससे अब तक कुल 64 संगठनों ने इस पैनल पर भरोसा जताया है। 

पैनल ने बताया कि व्यापारी संगठनों ने जय व्यापार पैनल की पारदर्शी कार्यशैली, व्यापारिक समस्याओं के समाधान और व्यापारियों के हित में किए गए सकारात्मक प्रयासों की सराहना की है। पैनल के नेतृत्व में व्यापारियों को उचित सम्मान, सहयोग और सुविधाएं प्राप्त हो रही हैं, जिससे समूचे व्यापारिक समुदाय में विश्वास का माहौल बना है।

पैनल ने बताया कि जय व्यापार पैनल के पदाधिकारियों ने इस ऐतिहासिक समर्थन के लिए सभी व्यापारी संगठनों का आभार व्यक्त किया और आश्वस्त किया कि पैनल हमेशा व्यापारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता देता रहेगा। व्यापारिक विकास, समस्या समाधान और नए अवसरों के सृजन की दिशा में यह पैनल निरंतर कार्यरत रहेगा। जय व्यापार पैनल को निम्नाकिंत व्यापारिक संगठनों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है:-

पैनल ने बताया कि  रायपुर इलेक्ट्रीकल मर्चेन्ट एसोसियेशन,  रायपुर सराफा एसोसियेशन,  रायपुर आटोमोबाइल डीलर्स एसोसियेशन, छत्तीसगढ पेन्ट्स एण्ड कलर मैनुफैक्चर्स एसोसियेशन,  सदर बाजार व्यवसायिक संघ, व्यापारी संध बीरगांव, व्यापारी संघ टाटीबंध, रायपुर मेटल यूटेन्सील मर्चेन्ट एसोसियेशन, शंकरनगर थोक व फुटकर व्यापारी संघ, छत्तीसगढ साबुन एण्ड डिर्जेन्ट निर्माता कल्याण संघ, रवि भवन व्यापारी संघ, व्यापार संघ वार्ड क्रमांक 01 वीरसावकर नगर हीरापुर।

पैनल ने बताया कि निम्नाकिंत व्यापारिक संगठनों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है:-छत्तीसगढ माप तौल निर्माता एवं विक्रेता संघ, छत्तीसगढ चाय व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता संघ, रायपुर मोटर मर्चेन्ट एसोसियेशन, रायपुर मशीनरी मर्चेन्ट एसोसियेशन, रायपुर थोक स्टेशनरी विक्रेता संध, रायपुर स्वीट एण्ड स्नैक्स एसोयिशन, छत्तीसगढ फेडरेशन ऑफ इण्डस्ट्रीज, छत्तीसगढ़ प्लास्टिक निर्माता एवं विक्रेता संघ, छत्तीसगढ़ ग्लास एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ केरोसीन डीलर्स एसोसियेशन, एडवरटाइजिंग एजेन्सी आफॅ एसोसियेशन ऑफ छत्तीसगढ़ ।

पैनल ने बताया कि निम्नाकिंत व्यापारिक संगठनों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है:-रायपुर ट्रक ऑनर्स एसोसियेशन, रायपुर ट्रक ट्रांसर्पोट एसोसियेशन, राजधानी ट्रांसर्पोट एसोसियेशन, जिला औषधी विक्रेता संघ, श्रीराम होजियारी एण्ड रेडीमेड मार्केट व्यापारी संघ, रायपुर अनाज दलाल संघ, कन्फेडरेशन ऑफ फॉर्मा डीलर्स एसोसियेशन, हीरापुर रोड व्यापारी संघ, छत्तीसगढ़ डिस्पोजल एसोसियेशन, रायपुर डोर एसोसियेशन, गोलबाजार व्यापारी संघ, कपडा व्यापारी संघ गोलबाजार, रायपुर कन्फेन्शनरी एसोसियेशन, छत्तीसगढ़ ट्रक मालिक संघ, छत्तीसगढ़ ट्रक ऑनर्स एसोसियेशन, श्रीराम थोक सब्जी विक्रेता समिति, छत्तीसगढ़ लेमिनेट्स डिस्ट्रीब्यूटर एसोसियेशन, टू व्हीलर होलसेल पार्ट्स व्यापारी कल्याण समिति और  महात्मा गांधी मार्ग व्यापारी विकास संघ। 
 


अन्य पोस्ट