कारोबार

जय व्यापार पैनल से 42 संघ सहमत-दोशी
01-Mar-2025 1:23 PM
जय व्यापार पैनल से 42 संघ सहमत-दोशी

रायपुर,  1 मार्च। जय व्यापार पैनल के जितेन्द्र दोशी एवं  विक्रम सिंहदेव ने बताया कि व्यापारिक संगठनों में जय व्यापार पैनल की कार्यशैली और व्यापारी हित में किए गए प्रयासों को देखते हुए शहर की 21 और एसोसिएशनों ने अपना समर्थन व्यक्त किया है। इसके साथ ही अब तक कुल 42 व्यापारी संघों ने जय व्यापार पैनल पर अपना विश्वास जताया है।

श्री दोशी और श्री सिंहदेव ने बताया कि जय व्यापार पैनल के नेतृत्व में सभी व्यापारी संगठनों को उचित सम्मान और सहयोग मिला है। पैनल ने व्यापारिक हितों की रक्षा करते हुए सकारात्मक कार्य किए हैं, जिससे व्यापारी समुदाय को लाभ पहुंचा है। व्यापारियों के विभिन्न मुद्दों पर समाधान और समन्वय स्थापित करने की दिशा में निरंतर प्रयास किए गए हैं।

श्री दोशी और श्री सिंहदेव ने बताया कि जय व्यापार पैनल के प्रतिनिधियों ने इस समर्थन के लिए सभी व्यापारिक संघों का आभार व्यक्त किया है और भविष्य में भी व्यापारियों के हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता के लिए अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त कीं है। जय व्यापार पैनल को निम्नाकिंत व्यापारिक संगठनों ने अपना पूर्ण समर्थन दिया है।


अन्य पोस्ट