कारोबार

मुंबई, 20 फरवरी। जय हिंद कॉलेज, मुंबई ने बताया कि शिवाजी जयंती के उपलक्ष मे मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर्स और 80 बच्चे धारावी के कुंभारवाडा शेत्र मे पहुचे . सभभी नये शिक्षा प्रणाली के अंदर शमील कम्युनिटी इंगेजमेंट प्रोग्राम और फील्ड प्रोजेक्ट करणे के लिए व्हा पहुंचे थे।
कॉलेज ने बताया कि वहां के पाठशाला मे पढ रहे 120 बच्चे के साथ बहुत एक्टिव्ही की. सभी छात्रो ने ज्ञान, विज्ञान, क्रिएटिव आर्ट बच्चो को शिखाया. खूब सारे खेळ कूद के नये गेम्स भी सभी ने खेले. बच्च्चो को किताबे, पेंसिल बॉक्स, क्रायींस, कलर पेन्सिल आदी गिफ्ट दिये. खाणे के लिये चॉकलेट, फ्रुटी , सैंडविच और समोसा-पाव भी दिये. व्हा के बीएमसी और आगांवडी के लोगो से भी मिळे और उनके काम को समझा और सराहा।
कॉलेज ने बताया कि वहां के सीनियर सिटिजऩ ने प्रोफेसर्स डॉ रुची, ज्योतही, डॉ फ्रेयाना और अस्मिता की तारीफ की और फिर से आने का आग्रह किया. जय हिंद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ विजय धबोलकर को धन्यवाद देते हुए, कॉलेज के बच्चों की बहुत तारीफ करी. उन्होंने येह एक्टिविटीज करते रहाणे का आग्रह भी किया।