कारोबार
डेविस कप में भारत की संभावनाओं को लेकर खेलप्रेमियों में उत्साह
03-Feb-2025 1:38 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 3 फरवरी। भारतीय टीम के नंबर 1 एकल खिलाड़ी मुकुंद पहले दिन लियोवा अयित अजवोन के खिलाफ मैच के साथ शुरुआत की, और 6 2 - 6 1कि जीत के के साथ भारतीय टीम को 1-0 कि बढ़त दिलाई जबकि रामकुमार रामनाथन ने टोगो टीम के एकमात्र रैंक वाले खिलाड़ी थॉमस सेटोडजी को एकतरफा 6-0,6-2 से हराकर इंडियन टीम को 2-0 से आगे किया
दूसरे दिन एन श्रीराम बालाजी और ऋत्विक बोल्लिपल्ली की युगल जोड़ी सेटोडजी और इसाक पाडियो की जोड़ी से भिड़ेगी, इससे पहले रामकुमार और मुकुंद उलट एकल खेलेंगे। ज्ञातव्य है कि डेविस कप में भारतीय टीम के मैनेजर प्रदेश टेनिस संघर्ष के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। डेविस कप में भारत की संभावनाओं को लेकर खेलप्रेमियों में उत्साह बना हुआ है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे