कारोबार
जीके जेसीबी ने किया बीएस- 5 बैकहो लोडर का भव्य लॉन्च
31-Jan-2025 7:05 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 जनवरी। देश का नंबर वन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट निर्माता कंपनी जेसीबी के साउथ छत्तीसगढ़ एवं विदर्भ के अधिकृत डीलर जीके जेसीबी ने बैकहो लोडर की नई सीरीज बीएस -5 का भव्य अनावरण छत्तीसगढ़ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के पदाधिकारी एवं राडा के पदाधिकारी के सानिध्य में क्र्रष्ठ्र ऑटो एक्सपो रायपुर में किया गया। बीएस -5 मशीन ईंधन खपत को 12 प्रतिशत तक कम करेगी साथ ही और भी नई टेक्नोलॉजी के साथ ये मशीनें अब जीके जेसीबी में उपलब्ध है। जीके जेसीबी के डायरेक्टर अमर पारवानी जी एवं पुनीत पारवानी ने ग्राहकों को भरोसा दिलाया कि ये मशीन उनके व्यवसाय को नई ऊंचाई देगी। पारवानी ने क्र्रष्ठ्र का भी आभार व्यक्त किया जिनके प्रयासों से ग्राहकों को 50 फीसदी लाइफ टाइम टैक्स में छूट के लिए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे