कारोबार
छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस टीम घोषित
31-Jan-2025 1:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 31 जनवरी। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष विनय बैसवाड़े ने बताया कि भारतीय टेबल टेनिस महासंघ के तत्वावधान में मध्य प्रदेश टेबल टेनिस संघ द्वारा इंदौर (मध्य प्रदेश) में 30 जनवरी से 07 फरवरी 2025 तक 86वीं इंटर स्टेट सब जुनियर एवं कैडेट राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमेंहोप्स (अंडर-11) बालिका एकल, कैडेट (अंडर13) बालिका एकल/युगल वर्ग एवं सब जुनियर (अंडर-15) बालिका टीम/एकल/युगल वर्ग तथा दिनांक 04/02/2025 से 07/02/2025 तक होप्स (अंडर11) बालक एकल, कैडेट (अंडर-13) बालक एकल/युगल वर्ग एवं सब जुनियर (हृष्ठश्वक्र-15) बालक टीम/एकल/युगल वर्ग की प्रतियोगिता होगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे