कारोबार
जीतो रायपुर के आमंत्रण को साय की सहमति
30-Jan-2025 12:40 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
प्रेरक बैप्स वक्ता डॉ. स्वामी आ रहे रायपुर
रायपुर, 30 जनवरी। जीतो रायपुर चैप्टर चेयरमैन तिलोक चंद बरडिया ने बताया कि आगामी 8 मार्च 2025 को आयोजित होने वाले प्रेरणादायक टॉक शो के लिए मुख्यमंत्री से भेंट कर उन्हें औपचारिक आमंत्रण दिया गया। इस विशेष अवसर पर चैप्टर चेयरमैन श्री तिलोक चंद बरडिया, लेडीज चेयरपर्सन श्रीमती रश्मि जैन, तनु लोढ़ा, शोभा श्रीश्रीमल, रिचा जी, इंदु जी, फाउंडर चीफ पैट्रन श्री अभय भंसाली, पूर्व चेयरपर्सन श्री कीर्ति जैन, वाईस चेयरमैन श्री निलेश जैन, सेक्रेटरी श्री अंकुश गोलेच्छा, कोषाध्यक्ष श्री नरेश नाहर, विपुल सेठिया, श्रेयांश दसानी एवं राकेश नवलखा भी उपस्थित रहे।
श्री बरडिया ने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री ने इस प्रेरणादायक आयोजन में अपनी उपस्थिति की सहमति प्रदान की। जल्द ही कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा साझा की जाएगी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे