कारोबार

अव्वनी टीवीएस में 100 प्रतिशत कैश बैक मिला
19-Dec-2024 4:59 PM
अव्वनी टीवीएस में 100 प्रतिशत कैश बैक मिला

रायपुर, 19 दिसंबर। अव्वनी टीवीएस - एस के जी ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड ने बताया कि आई क्यूब मिडनाइट कार्निवाल चल रहा है दिनांक 12 दिसंबर से 22 दिसम्बर तक। जिसमे 15 दिसंबर को श्री योगेश करनानी द्वारा अव्वनी टी वी एस - एस.के.जी ऑटोमोबाइल प्राइवेट लिमिटेड से  खऱीदे गए आई क्यूब इलेक्ट्रिक टू वीलर पर उन्हें टी वी इस कंपनी द्वारा 100 प्रतिशत कैश बैक प्रदान किया गया।

अव्वनी टीवीएस ने बताया कि पूरे भारत मे चौथा कस्टमर एवं छत्तीसगढ़ में पहले कस्टमर है यही नही इस कार्निवाल में  टी वी एस कंपनी के सभी कस्टमर को 5999/-  की एक्सटेंडेड वारंटी भी साथ मे निशुल्क प्रदान की जा  रही है एवं बैटरी में 2 वर्ष  की वरेंटी भी प्रदान की गई एव टोटल 5 वर्ष की बैटरी वारंटी प्रदान की जा रही है।  प्रतिदिन एक ग्राहक को कॅश बैक जीतने का मौका प्राप्त कर सकते हैं।
 


अन्य पोस्ट