कारोबार
अंडर-14 आईटा स्पर्धा में विहार-ऐयाना विजेता
11-Nov-2024 4:46 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 नवंबर। ऑल इंडिया टेनिस टूर्नामेंट सीएस3 अंडर14 अंतिम दिन के परिणाम इस प्रकार है-अंडर 14 आईटा चैंपियनशिप सीरीज के बालिका वर्ग के फ़ाइनल मुक़ाबले में एयाना कपूर ने वान्या पुंढीर को 61,6-2 से शिकस्त देकर फाइनल में विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया।
बालक वर्ग के फ़ाइनल मुक़ाबले में विहार शरण भाटिया ने अव्यक्त अग्रवाल को 6-4,4-3 रिटायर्ड से शिकस्त देकर फाइनल में विजेता बने। विजेताओ को पुरस्कृत टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा,सीनियर वाइस प्रेसिडेंट अवतार जुनेजा मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


