कारोबार
कल्याण पब्लिक स्कूल सलाद सजाना-पौष्टिक व्यंजन बनाना स्पर्धा में दिखा बच्चों का उत्साह
27-Oct-2024 12:47 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 अक्टूबर। कल्याण पब्लिक स्कूल ने बताया कि में सलाद सजाओ तथा पौष्टिक व्यंजन बनाओ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने बहुत उत्साह के साथ भाग लिया तथा सुन्दर तरीके से सजाकर कर प्रस्तुत किया।
मिडिल ग्रुप से नव्या साहू पहली तथा देवाशीष साहू दूसरा आया। हाई ग्रुप से ऋषभ गायन पहला तथा ऋतिक थापा दूसरा आए। इसी प्रकार पौष्टिक व्यंजन मे हर्षिता साहू पहली था नव्या साहू दूसरी आई।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


