कारोबार
रायपुर, 26 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के क्रीड़ाधिकारी और आयोजन सचिव रूपेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग एवम पं रविवि के तत्वावधान में शास जे योगानंदम छत्तीसगढ़ महा रायपुर द्वारा अंर्त महा ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसका उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो अमिताभ बैनर्जी द्वारा किया गया इस अवसर पर डॉ रामानंद यदु, डॉ प्रमोद मेने,डॉ विकास साहा,डॉ देबाशीष हाजरा,डॉ रिंकू तिवारी,डॉ ओमजी गुप्ता डॉ कर्मीष्ट शंभरकर, चंद्रशेखर बांधे, तुलाराम मांडले, लक्ष्मी साहू,मो आबिद,सहित बड़ी संख्या में क्रीड़ाधिकारी उपस्थित थे।
श्री चौहान ने यह भी बताया कि इस प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर मोहन प्रताप सिंह,निर्णायक रोहन सिंह, रजनी लहरे,नताशा, शिवानी वैष्णव, ललित जोगे,शशांक सोनकर, अखिलेश कैवर्त, मनीष साहू आयोजन सचिव रुपेंद्र सिंह चौहान एवं फिजियो डॉ महिमा, थी। प्रो केके बिंदल समन्वयक क्रीड़ा विभाग भी उपस्थित थे।


