कारोबार
रायपुर, 26 अक्टूबर। यूनिवर्सल सर्विसेस के संचालक ने बताया कि धनतेरस एवं दीपावली पर्व को ध्यान में रखते हुए सिटी कोतवाली चौंक एवं मेन रोड शंकर नगर स्थित इलेक्ट्रॉनिक आइटमों का भव्य एक्सक्लुजिव शोरूम ग्राहकों के लिए उत्सव के रंग यूनिवर्सल के संग योजना लागू की गई है जिसमें आकर्षक डिस्काउंट एवं एक्सचेंज ऑफर प्रदान किया जा रहा है।
संचालक ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स प्रोडक्ट्स पर 75 प्रतिशत तक कि आकर्षक छूट प्रदान की जा रही है एवं एसी की रेंज 25,000/- से शुरू की गई है इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर सभी बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट के साथ दी जा रही है। विश्व प्रसिद्ध कंपनिया ,सैमसंग , एलजी , पैनासोनिक, सोनी, आईएफबी, हायर, टीसीएल, केल्विनेटर, वर्लपूल , गोदरेज , डाईकिन, मित्सुबिशी, ब्लूस्टार, कैप्स, ग्लेन , बुश, जेबीएल, कंपनियों के सारे प्रोडक्ट्स आकर्षक डिस्काउंट एवं एक्सचेंज ऑफर योजना में उपलब्ध है।
संचालक ने बताया कि विगत 40 वर्षों से निरंतर कार्यरत छत्तीसगढ़ का सबसे विश्वसनीय एक्सक्लुजिव शोरूम यूनिवर्सल सर्विसेस में आज एक ही छत के नीचे सारे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स उपलब्ध हो जाते है।


