कारोबार
रायपुर, 22 अक्टूबर। एआईडीए के अध्यक्ष ने बताया कि रग मदिर रायपुर में आयोजित आल इण्डिया डांस ऐसोशियेशन(्रढ्ढष्ठ्र) एव मिनिस्ट्री ऑफ कल्चरल गवर्मेंट ऑफ इण्डिया द्वारा आयोजित 10 दिवसीय अखिल भारतीय शास्त्रीय नृत्य एव संगीत प्रतियोगिता के नौवेंवें दिवस की शुरुआत ्रढ्ढष्ठ्र के डायरेक्टर श्री वी.के.मोहमद,डॉ. जी. रतीश बाबू, सुश्री रिचा गुप्ता, श्रीमति संध्या मनोज, श्रीमति बिजुला बालकृष्णनन द्वारा दीप प्रजवलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
अध्यक्ष ने बताया कि प्रतियोगिता के नौववे दिवस में कुल 240 नृत्य कलाकारो ने ओडिसी, सिनेमेटिक, फोक नृत्य ग्रुप डांस, सेमी क्लासिकल डांस, भारतनाट्यम, कुचिपुड़ी,सीनियर, जूनियर, सब जूनियर अलग अलग विधा में कलाकारों ने प्रतियोगिता मे बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। मंच सयोजन सुश्री राजश्री दास (बैंगलोर) द्वारा संजोया गया। निर्णायकगणों में सुश्री रिचा गुप्ता कथक नृत्य एक्सपर्ट (दिल्ली), श्रीमति संध्या मनोज ओडिसी नृत्य एक्सपर्ट मलेशिया से, श्रीमति बिजुला बालाकृष्णनन कुचिपुड़ी एक्सपर्ट (केरल), व अद्रजा(केरल)भारतनाट्यम एक्सपर्ट द्वारा प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागीओ की नृत्य कला को परखा गया।


