कारोबार

अनंतरा मार्ट में फेस्टिव ऑफर
21-Oct-2024 1:36 PM
अनंतरा मार्ट में फेस्टिव ऑफर

दुबई जाने का शानदार अवसर

रायपुर, 21 अक्टूबर। अनंतरा मार्ट के डायरेक्टर सुरेंद्र तिवारी और आकाश जैन ने बताया कि अनंतरा से करो खरीददारी दुबई ले जाने की जवाबदारी हमारी यह उपहार योजना सुपर मार्केट चैन स्टोर्स अनंतरा मार्ट द्वारा अपने उपभोक्ताओं को  यह शानदार ऑफर्स योजना प्रारंभ की गई है जिसमें उपभोक्ता 1699/- की खरीदारी पर कूपन प्राप्त कर दुबई जाने का मौका प्राप्त कर सकते हैं यह स्पेशल ऑफर 14 जनवरी 2025 तक जारी रहेगी।

श्री तिवारी एवं श्री जैन ने बताया कि इसमें उपभोक्ताओं को 7 प्रतिशत  से लेकर 70 प्रतिशत तक छूट प्राप्त होगी।यह सेविंग ऑफर्स योजना अनंतरा मार्ट के चेन स्टोर्स गोल्डन टावर बोरिया खुर्द रायपुर,जोहरी हॉस्पिटल ग्राउंड फ्लोर भाटागांव एवं शैलेंद्र नगर कटोरा तालाब रोड रायपुर में जारी रहेगी। उपभोक्ता इस ऑफर्स  का फायदा ग्रॉसरी, फूड्स, डेली नीड्स आइटम, केयर प्रोडक्ट्स,डेकोर,फर्निशिंग आइटम और स्टेशनरी आइटम पर लिया जा सकता है। इसमें विशेषतौर पर स्कूल आइटम जैसे बॉटल आदि पर ऑफर के साथ मनपसंद खरीदी की जा सकती है।

श्री तिवारी एवं श्री जैन ने बताया कि अनंतरामार्ट में सब के लिए सब कुछ है। उपभोक्ता यहां बेफ्रिक होकर खरीदारी करते हैं क्योंकि हम क्वालिटी प्रोडक्ट्स के साथ कम रेट की गारंटी देते हैं। अनंतरामार्ट में हर दिन एमआरपी पर न्यूनतम 7 से 70 परसेंट तक की छूट मिलती है।


अन्य पोस्ट