कारोबार

50 महिलाओं ने फुटबॉल स्पर्धा चयन में 20 महावि से भाग लिया
19-Oct-2024 1:07 PM
50 महिलाओं ने फुटबॉल स्पर्धा चयन में 20 महावि से भाग लिया

रायपुर, 19 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ शासन व पं रविवि शारीरिक शिक्षा विभाग के तत्वावधान में आदर्श महाविद्यालय नई गंज मंडी पंडरी रायपुर के द्वारा फुटबॉल (महिला) खेल /चयन प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 17/10/2024 को प्रात: 10 बजे से माधव राव सप्रे स्कूल फुटबॉल ग्राउंड रायपुर में किया गए जिसमें 20महाविधालय के लगभग 50 महिला खिलाडिय़ों ने खेल/चयन में भाग लिया चयन बाद पंडित रविशंकर विश्विद्यालय टीम का गठन किया जाएगा जो पूर्वी क्षेत्र अंतर विश्वविद्यालयीन फुटबॉल महिला प्रतियोगिता में खेलने इम्फाल (मणिपुर ) यूनिवर्सिटी जाएगी आदर्श महा,के क्रीड़ाधिकारी मो ,आसीम कादरी ने बताया कि इस खेल /चयन प्रतियोगिता में क्रीड़ाधिकारी एवं पूर्व क्रीड़ाधिकारी डॉ प्रकाश वैद्य ,डॉ, कर्मिष्ठ संभलकर, डॉ. सुमीत तिवारी, रिबेका बेन ,डॉ रिंकू तिवारी ,रीना ध्रुव, डॉ प्रेम शंकर, तुलाराम, तोरण साहू, राहुल सिंह शालिनी यादव एवं बघेल सर मो. रफीक उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट