कारोबार
रायपुर, 15 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ कॉलेज के क्रीड़ा अधिकारी रूपेन्द्र चौहान ने बताया कि उच्च शिक्षा विभाग एवम पं रवि विवि के तत्वावधान में गुरुकुल महिला महा द्वारा अन्तरमहाविद्यालय टेनिस (म/पु) प्रतियोगिता का आयोजन आज दिनांक 14 अक्तूबर को व्ही आई पी क्लब टेनिस कोर्ट्स में किया गया जिसमें 10 महा के 25महिला एवम पुरूष खिलाडिय़ों ने भाग लिया।
श्री चौहान ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्घाटन राकेश पांडे चेयरमैन व्ही आई पी क्लब ने किया इस अवसर पर चयन समिति के सदस्यों के रूप में रूपेंद्र सिंह चौहान क्रीडा अधिकारी छग महा,, संजय शुक्ला स्पोर्ट्स टीचर मायाराम सुरजन कन्या शाला ,राजेश मिश्रा वरिष्ठ टेनिस प्रशिक्षक उपस्थित थे वही शिव पांडे क्रीड़ाधिकारी सेठ फूलचंद महा नवापारा,रेबेका बेन क्रीड़ाधिकारी राधाबाई नवीन कन्या महा,गोपाल उरकुरकर क्रीड़ाधिकारी देवेंद्र नगर कन्या महा,मो, आदिल स दू ब महिला महा उपस्थित थे
श्री चौहान ने बताया कि बॉयज टीम में लुकेश नेताम,खिऱमन तांडी (छग महा रायपुर) ,राघव वर्मा दिशा कॉलेज रायपुर, मोनेश यादव आदर्श महा,जसवेद शर्मा शंकराचार्य महा शामिल है स्टैंडबाई में देवेंद्र सिंह महाराज अग्रसेन कॉलेज एवम पीयूष सिंह प्रगति कॉलेज है गर्ल्स टीम में त्रिवेणी सोनकर शास दू ब महिला महा,रायपुर,उर्वशी बंजारे, मेघा बंजारे दोनों राधाबाई नवीन कन्या महा रायपुर, जितेश्वरी गुरुकुल कन्या महा रायपुर है स्टैंडबाई में निधि डोंगरे दू ब महिला महा एवम दिलेश्वरी तांडी देवेंद्र नगर कन्या महा है।


