कारोबार
रायपुर, 13 अक्टूबर। आल इण्डिया डास ऐसोसियेशन ने बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी शास्त्रीय नृत्य एव सगीत प्रतियोगिता का आयोजन दिनाक 12/10/24 से 21/10/24 तक रायपुर के रंग मन्दिर सभागृह ये किया जा रहा है। प्रथम दिवस प्रतियोगिता का शुभारम्भ (्रढ्ढष्ठ्र) के डायरेक्टर डाँ. जी. रतिश बाबू, श्रीमति एम. टी. आशा, श्री वी. के मोहम्मद पायल घोष, श्री रूपेश के.सी. द्वारा दीप प्रजवलित कर किया गया।
एसोसिएशन ने बताया कि 10 दिवसीय चलने वाली प्रतियोगिता मे पूरे भारत से लगभग 1700 कलाकार अपनी कला की प्रस्तुति देगे जिसे भरतनाट्यम, कुचीपुडी, ओडिसी, कथक, मणीपुरी, मोहिनीअट्टम सिनिमेटिक फोक डांस एव हिन्दुस्तानी संगीत, कर्नाटक संगीत सुगम सगीत की प्रस्तुति देगा। आज प्रतियोगिता के प्रथम दिवस में 170 कलाकारों ने सेमी क्लासिकल फोक डास, भरतनाटयम, कथक, बालीवुड डास, एत गुप डास की प्रस्तुति दी।


