कारोबार

रायपुर, 9 अक्टूबर। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक), ने बताया कि कम्प्युटर एप्लीकेशन द्वारा विषान्तर्गत परियोजना क्रियान्वयन पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस व्याख्यान के मुख्य वक्ता के रूप डॉ. राहुल कुमार चावड़ा, सहा. प्राध्यापक, असम, विश्वविद्यालय उपस्थित थे।
मैक ने बताया कि यह व्याख्यान का आयोजन चेयरमेन श्री राजेश अग्रवाल के निर्देशन में हुआ। मुख्य वक्ता श्री डॉ. राहुल कुमार चावड़ा,जी ने कम्प्युटर एप्लीकेशन विभाग के छात्र-ंउचयछात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि ।प् ंदक पजष्े ज्ववसे विषयांतर्गत भविष्य शिक्षा के महत्व को बताया। अपने विषय में डाक्ट्रेड की उपाधि पाना चाहते है तो ।प् तथा इसके ज्ववसे जैसे ज्मदेवत थ्सवूए च्लजवतबीएैबपापज.समंतदए ज्ञमतें बहुत उपयोगी होते है।
हमें विभिन्न माध्यम से संबंधित ज्ञान और कौशल की विस्तृत श्रृखंला प्रदान करता। चैट जी.पी.टी. के महत्व को बताते हुए नवीनतम प्रकार की जानकारियों हासिल कर सकते हैं।
मैक ने बताया कि स्नातक आधार पर प्रोजेक्ट करतें हुए महत्वपूर्ण विषय का चुनाव करना चाहिए, जिससे भविष्य में रोजगार की प्राप्ति हो सके। समस्त आयोजन प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर कम्प्युटर एप्लीकेशन विभाग की विभागाध्यक्ष वर्तिका श्रीवास्तव, अनुराधा दीवान, शोभा साहु, अमोल देवांगन, सीमा पाण्डेय उपस्थित थे। मुख्य वक्ता का अभार व्यक्त अमोल देवांगन द्वारा किया गया।