कारोबार

श्रीगावंकर कॉमनवेल्थ ताइक्वांडो यूनियन के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए
07-Oct-2024 1:04 PM
श्रीगावंकर कॉमनवेल्थ ताइक्वांडो यूनियन के उपाध्यक्ष नियुक्त हुए

रायपुर, 7 अक्टूबर। इंडियन ताइक्वांडो फेडरेशन के अध्यक्ष नामदेव श्रीगावंकर को कामनवेल्थ ताइक्वांडो यूनियन का उपाध्यक्ष नियुक्त किये जाने पर छग ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष अनिल रॉय,सचिव रविशंकर धनगर ,कोषाध्यक्ष राकेश प्रधान,प्रमोद सिंह ठाकुर ने बधाई दी। ज्ञातव्य हो की श्री नामदेव पहले भारतीय है जिन्हें इंटरनेशनल ताइक्वांडो फेडरेशन में नियक्ति प्राप्त हुई हैयह जानकारी छ:ग ताइक्वांडो संघ के महासचिव रविशंकर धनगर ने एक विज्ञप्ति में दी।
 


अन्य पोस्ट