कारोबार

बैंक ऑफ बड़ौदा का सामूहिक सफाई-स्वच्छता अभियान
27-Sep-2024 9:37 PM
बैंक ऑफ बड़ौदा का सामूहिक सफाई-स्वच्छता अभियान

रायपुर, 28 सितंबर। बैंक ऑफ बड़ौदा ने बताया कि स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, रायपुर अंचल के अंतर्गत कार्यालयों और शाखाओ में विभिन्न स्वच्छता सम्बंधित कार्यक्रम जैसे स्वच्छता प्रतिज्ञा, सामूहिक स्वच्छता अभियान के तहत साफ-सफाई, वृक्षारोपण आदि का आयोजन किया जा रहा है।

बैंक ने बताया किअंचल कार्यालय, रायपुर क्षेत्रीय कार्यालय और रायपुर शहर शाखाओं की एक टीम ने मरीन ड्राइव, तेलीबांधा, रायपुर में  सामूहिक सफाई रायपुर के नगर निगम अधिकारी एवं सफाई मित्र के समन्वय से किया  जिसमें  बैंक के शीर्ष अधिकारियों के साथ अन्य स्टाफ सदस्य  सम्मिलित हुए। दिवाकर पी सिंह-महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख  बैंक ऑफ़ बड़ौदा रायपुर अंचल ने मरीन ड्राइव स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया और  सभी प्रतिभागियों से देश और धरती माता की भलाई के लिए अपनी जीवनशैली में स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता को अपनाने का  अनुरोध किया। डॉ. रमेश कुमार मोहंती - उपमहाप्रबंधक (अनुपालन एवं आश्वासन), श्री भरतकुमार चावड़ा- उपमहाप्रबंधक (व्यवसाय विकास) मुख्य रूप से मौजूद थे।


अन्य पोस्ट