कारोबार
हियरिंग केयर सेंटर नि:शुल्क बहरापन जांच
27-Sep-2024 1:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 27 सितंबर। हियरिंग केयर सेंटर ने बताया कि बैरन बाजार स्थित छत्तीसगढ़ कॉलेज के पास 26 से 29 सितंबर तक एक निशुल्क बहरापन जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया है। यह शिविर सुबह 10.30 बजे से शाम 7.30 बजे तक चलेगा। शिविर में श्रवण यंत्रों पर भारी छूट और कोक्लियर इम्पलांट (परामर्श) और स्वीच थेरेपी पर विशेष मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा।
सेंटर ने बताया कि प्रसिद्ध कंपनियों फिलिप्स और रेक्टन के श्रवण यंत्र उपलब्ध होंगे। हियरिंग केयर सेंटर की अन्य शाखाएं कचहरी चौक रायपुर, सुपेला भिलाई, बिलासपुर, जगदलपुर, कोरबा और अंबिकापुर में स्थित हैं। यह शिविर दूरदराज क्षेत्रों से मरीजों को बहरेपन की जांच और डिजिटल श्रवण यंत्रों की उचित मूल्य पर उपलब्धता का लाभ प्रदान करता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे