कारोबार

रायपुर, 10 अगस्त। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बताया कि सी.एस.सी.एस.1/2 द्वारा आज दिनांक 09 अगस्त 2024 को विभिन्न वर्गों एवं श्रेणियों के पुरुश तथा महिला खिलाडीयो ं एवं सपोर्ट स्टॉफ हेतु एंटी डाेिपंग संबंधी नियमों की जानकारी हेतु होटल हयात, रायपुर में सेमीनार आयोजित किया गया।
संघ ने बताया कि सेमीनार मे नेषनल एंटी डोपिंग एजेंसी नाडा की ओर से डॉं. नेहा सिंह जी उपस्थित रहीं जिन्होनें सभी खिलाडीयों को नेषनल एंटी डोपिंग एजेंसी 1/4नाडा1/2 के एंटी करप्षन नियमों की व्यापक जानकारी प्रदान की। डॉ. नेहा द्वारा सभी खिलाडियों एवं संबंधित सर्पो ट स्टॉफ को डोपिंग से बचने हेतु आवष्यक उपाय एवं सावधानियों से अवगत कराया, साथ ही ऐसे माध्यम उपलब्ध कराये जहां से खिलाडीगण प्रतिबंधित दवाईयों तथा खाद्य पदार्थों की पुरी जानकारी प्राप्त कर सकते है।
संघ ने बताया कि सेमीनार में पुरुश तथा महिला वर्ग के विभिन्न श्रेणीयों के खिलाडियों तथा सर्पोट स्टॉफ सहित लगभग 160 प्रतिभागी सम्मिलित हुये।