कारोबार

जेसीआई रायपुर कैपिटल के परिवारों में मूवी नाइट का हर्ष
10-Aug-2024 3:01 PM
जेसीआई रायपुर कैपिटल के परिवारों में मूवी नाइट का हर्ष

रायपुर, 10 अगस्त।  जेसीआई रायपुर कैपिटल के अध्यक्ष जेसी नरेंद्र सिन्हा ने बताया कि सदस्यों के लिए मूवी नाइट का आयोजन किया। जिसमें संस्था के 35 सदस्यों ने मूवी का आनंद उठाया ..। वैसे बता दे कि जे सी आई एक विश्व की सामाजिक संस्था है जो पर्सनेलिटी डेवलोपेंट ,सामाजिक कार्यक्रम ,बिजनेस कार्यक्रम ,मैनेजमेंट ट्रेनिंग जैसे कार्यों पर कार्य करती है। समय- समय पर अपने सदस्यों को मनोरंजन की दुनिया से भी रूबरू करवाते है...इस मूवी नाइट के डायरेक्टर जेसी हेमंत यादव और जे सी तुलसी पटेल ने कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न किया।


अन्य पोस्ट