कारोबार

रायपुर, 6 अगस्त। महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज ने बताया कि कमार्स विभाग द्वारा ब्वउउमतबम क्ंल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिसमें शार्ट मूवी, एक्ट द स्पॉट प्रमुख रूप से था। छात्र - छात्राओं और प्रतिभागियों की उपस्थिति सराहनीय रही। इस अवसर पर फिल्म फेयर अवार्ड से सम्मानित 2019 में आयी मूवी प्लस मानइस दिखाया गया जिस पर फिल्म की समाप्ति में छात्र-छात्राओं ने अपने राय रखें।
कॉलेज ने बताया किस्पॉट एट द एक्ट के अंतर्गत विभिन्न प्रतिभागियों को अलग-अलग समूह मे बांटा गया था और उनको अलग विषर्यान्तर्गत एक्ट (अभिनय) करने थे। छात्रों ने मनोरंजन एवं शिक्षा को माध्यम बना सुनियोजित तरीके से सभी के समक्ष प्रस्तुत किये। प्रतियोगिता मे विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार के द्वारा सम्मानित किया गया। प्राचार्य डॉ. एम.एस.मिश्रा ने ब्वउउमतबम क्ंल के महत्व को उल्लेखित किया सभी को शुभकामनां देते हुए कहा कि कामर्स डे उत्सव नही है, यह व्यवस्था के लिए एक-दूसरे, से सीखने और उद्योग को आगे बढ़ाने का अवसर है।
कॉलेज ने बताया किइस पूरे कार्यक्रम का निर्देशन कामर्स विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. श्वेता तिवारी ने किया साथ ही कॉडिनेटर के रूप मेदीप्ती वर्मा और अमन चक्रधारी रहे। इस पूरे कार्यक्रम में कामर्स विभाग के सभी शिक्षकगण एवं छात्ऱ-छात्राएं उपस्थित रहे।