कारोबार

रायपुर, 16 जुलाई। जगनन्नाथ सेवा समिति ने बताया कि सोमवार को मौसी के घर चंगोराभाठा से अस्वनी नगर जगनन्नाथ सेवा समिति के आयोजन से बाहूडा यात्रा हुआ! इस कार्यक्रम में छेरा पहरा करने श्री पिंटू गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में आगमन हो कर चेरा पहरा सम्पन्न किया, (इस 9 दिन के कार्यक्रम में ओडिशा से आये मुख्य पुजारी प्रमोद कुमार देवता जी के तत्व धान में, पूजा को सम्पन्न किया गया। श्री प्रमोद जी एवं उनके परिवार के द्वारा भगवान जगन्नाथ, बलभद्र, माता सुभद्रा जी के ह्यद्ग1ड्ड करने का सौभाग्य मिला)
समिति ने बताया कि इस कार्यकर्म में मंदिर समिति की तरफ से श्री प्रमोद नाथ जी, श्री दिलीप कुमार नाथ जी, श्री सरोज दास जी, मुन्ना जी, मुरली साहू जी, कार्तिक जी, निराकार जी एवं अन्या सदाश्य गण के उपस्थित में कार्य को सम्पन्न किया गया। मंदिर समिति की तरफ से आगामी गुरूवार (18.06.2024) को महाभंडारा का आयोजन रखा गया है।