कारोबार

दिल्ली आईएएस एकेडमी का प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए नया कार्यक्रम
02-Jul-2024 2:35 PM
दिल्ली आईएएस एकेडमी का प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के लिए नया कार्यक्रम

रायपुर, 2 जुलाई। दिल्ली आईएएस एकेडमी ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में  UPSC, PSC, Vyapam, आदि प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले अग्रणी संस्थान  Delhi IAS Academy Raipur  में UPSC की तैयारी के संदर्भ में एक नवीन कार्यक्रम आरंभ किया जा रहा है, जिसमे ऐसे विद्यार्थीयों को सम्मिलित किया जा रहा है जो 12th  की परीक्षा पास कर चुके है।

एकेडमी ने बताया कि वर्तमान में गला काट प्रतिस्पर्धा के दौर में आवश्यक है, की ऐसे प्रतिभागी जो अपना लक्ष्य क्कस्ष्ट परीक्षा निर्धारितकर चुके है उन्हें 12वी के पश्चात् चरणबद्ध तैयारी करवाई जाए, जिसके लिए संस्थान ने वैज्ञानिक दृष्टिकोण से पाठ्यक्रम तैयार किया है जो तीन वर्ष का समग्र पाठ्यक्रम है जिसमे छात्रों को पहले NCERT, Answer writing skill, Maths & Reasoning, उसके पश्चात् ्रÂpæÌ÷ Advance Level  की तैयारी करवाई जाएगी, इस योजना के अनुसार तैयारी के 3 वर्ष पश्चात् तैयार छात्र स्वयं को क्कस्ष्ट जैसी परीक्षा के लिए तैयार कर पाएंगे और उनकी सफलता सुनिश्चित की जा सकेगी।

एकेडमी ने बताया कि इसके अतरिक्त संस्था ने प्रारंभिक परीक्षा में अभ्यास के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 30 जून 2024 से अभ्यास प्रारंभिक परीक्षा टेस्ट सीरीज आयोजित की जा रही है।  पूर्व वर्ष स्नातक पूर्ण करने वाले छात्रों के लिए Delhi IAS Raipur, Durg  द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2024 से प्रात:काल 07.30 से 11.30 बजे एवं सायंकाल 04.30 से 08.30 तक CGPSC Pre + Mains  के लिए Batch आरंभ किया जा रहा है। 
 


अन्य पोस्ट