कारोबार
जेसीआई रायपुर कैपिटल ने शाला-प्रवेश बनाया खास
29-Jun-2024 12:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
300 को मिले कापी-किताब, पेन, पोशाक, चरण पादुका
रायपुर, 29 जून। जेसीआई रायपुर कैपिटल ने बताया कि सौभाग्य अन्न योजना कार्यक्रम के तहत शाला प्रवेश दिवस के शुभ अवसर में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पुरेना के 300 से अधिक छात्रों को शाला प्रवेश उत्सव भोज सौभाग्य अन्ना योजना के तहत एवं विद्याधन के रूप में 300 बच्चो को कापी-किताब, पेन, शाला पोशाक एवं चरण पादुका का वितरण किया गया।
इस क्रायकम में संस्था के अध्यक्ष जेसीआई सेन. नरेंद्र सिन्हा एवं मुख्य अतिथि के रूप मे रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री मोतीलाल साहू जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में जेसीआई रायपुर के सुपर चैप्टर कोच जे एफ एस अमिताब दुबे, जे सी आई सिनेटर डॉ. संजय जैन, शाला की प्रिंसीपल श्रीमती मंझारी जैन, जे सी आई सिनेटर संदीप थौरानी और कई पदाधिकारीगण मौजूद थे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे