कारोबार

छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल में पूल पार्टी की मौज
28-Jun-2024 7:02 PM
छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल में पूल पार्टी की मौज

रायपुर, 28 जून। छत्रपति शिवाजी किड्स स्कूल ने बताया कि स्कूल खुलने के दूसरे ही दिन गर्मी को मद्देनजर रखते हुए पूल पार्टी का आयोजन किया गया।  जिसमें बच्चों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। बच्चों सी बीच लुक में नजर आए। इस उपलक्ष में स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राएं एवं पिंकी कर्मकार मैंम ,देवांगन मैंम, मिस जाना मैंम,मिस देवांगन मैंम, मिस साहू मैंम  एवं प्राचार्या अपर्णा कर्मकार मौजूद रही।


अन्य पोस्ट